उसके धाम में उचे-उचे पहाड़ हैं, स्वछ बहती हुई नदियां हैं, घने जंगल हैं , सुंदर सुंदर घर हैं, बड़े-बड़े कारखाने हैं, लह-लहते खेत हैं, बेहतरीन विश्वविद्यालय हैं, अनाजों और रत्नों से भरे गोदाम हैं, और युद्ध के लिये हमेशा तैयार रहने वाले महारथियों की सेना हैं। उसकी प्रसंता के लिये, कृष्ण-अर्जुन का जप कर, उसके धाम का ध्यान करते हुए, उस तक पहुँचने के लिये यज्ञ रूपी कर्म कर। धन्यवाद श्री कृष्ण, धन्यवाद श्री अर्जुन।
His adobe has huge mountains, clean flowing rivers, dense forests, beautiful houses, big factories, flourishing farmlands, awesome universities, storages full of grains and gemstone and army of warrior always ready for fight. For his happiness and to reach him, meditate on his dham while chanting Krishna-Arjun and perform the yagna like karma. Thank you, Sri Krishna, Thank you, Sri Arjun.